Mumbai Power Cut: सीएम उद्धव ठाकरे ने की थी ऊर्जा मंत्री से बात, वापस आ गई है शहर में बिजली
मुंबई में पावर कट होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऊर्जा मंत्री नितिन राउत से बात की. जिसके बाद अब 90 फीसदी इलाकों में बिजली वापस आ चुकी है.

महराष्ट्र,अमन यात्रा : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऊर्जा मंत्री नितिन राउत के साथ पावर कट होने के मामले को लेकर बात की है. उन्होंने निर्देश दिया कि मुंबई और मुंबई महानगर में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तत्काल प्रयास किए जाएं. वहीं, अब 90 फीसदी इलाकों में बिजली वापस आ गई है.
साथ ही इस समय के दौरान बिजली चोरी के कारण किसी भी अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए अलर्ट रहने को कहा. उन्होंने प्रभावित यात्रियों को तत्काल राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय करने के लिए उपनगरीय रेलवे को निर्देश दिया.
आपको बता दें, राजधानी मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली गुल हो गई थी. बिजली गुल होने का असर लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा. तीनों लाइनों पर लोकल सेवा बंद कर दी गई है. मुंबई के कई इलाकों में गोरेगाँव, अंधेरी, सयान, प्रभादेवी और ठाणे के भी कई इलाको में बिजली बंद हो गई थी. लेकिन अब मिली जानकारी के मुताबिक 90 फीसद इलाकों में बिजली वापस आ चुकी है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.