panchaayat chunaav : कानपुर में 3 से 4 तारीख तक होंगे नामांकन और 15 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट
जिले में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बीडीसी सदस्य ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन होंगे जबकि जिला पंचायत मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा दाखिल करेंगे। प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी
कानपुर, अमन यात्रा । पंचायत चुनाव के अधिसूचना की अधिसूचना जारी हो गई है। कानपुर में 3 अप्रैल से 4 अप्रैल तक नामांकन होंगे और 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को ही जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान काॢमकों की तैनाती का कार्य कर दिया जाएगा। कानपुर में 10 ब्लॉकों के 590 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। यहां जिला पंचायत सदस्य के 32 पद हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 789, ब्लाक प्रमुख के 10 पद हैं। गुरुवार की रात ही आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई । राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार सुबह अधिसूचना जारी कर दी। जिले में सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन होंगे, जबकि जिला पंचायत मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद का पर्चा दाखिल करेंगे। प्रशासन ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नामांकन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण की संभावना कम रहे। मतपत्र आ चुके हैं नामांकन के तत्काल बाद मतपत्रों की छपाई का कार्य किया जाएगा और जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक तिवारी सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती करेंगे।
- 3 से 4 अप्रैल को नामांकन होंगे
- 5 व 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
- 7 अप्रैल को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे
- 7 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा
- 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे
Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE