कानपुर
Panchayat Chunav Kanpur Voting : प्रत्याशी के कहने पर बाहर ले गए मतपत्र, बवाल के बाद दो युवक पुलिस हिरासत में
Panchayat Chunav Kanpur Voting गुरुवार को शिवराजपुर विकासखंड के बैरी मतदान केंद्र पर दो युवकों ने अपना बैलट पेपर मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया जानकारी होने पर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया तो वह मतपत्र फेंक कर भागने लगा।
