जालौन
विद्युत विभाग ने चलाया बकाया बसूली अभियान काटे कनेक्शन

विद्युत विभाग ने चलाया बकाया बसूली अभियान काटे कनेक्शन
उरई,अमन यात्रा : शहर में सुबह 10 बजे से विद्युत विभाग की टीम ने चलाया बकाया बसूली अभियान विभाग की टीम सबसे पहले मु0 बघौरा आर0टी0ओ0 चैराहे पर पहुँची टीम ने छोटे व वड़े बकायेदारों के घरांे को चैक किया जिसमें 1,00,000/- के बकायेदारो के कनेक्शनों को मौके पर काट दिया गया। विद्युत विभाग की टीम ने ऐसे बड़े बकायदारों के 18 कनेक्शनों को काटा और करीब 70 घरों चैक किया गया।
जिसमें बिल कटिया व मीटर वाई पास पर विभाग की टीम की कड़ी नजर थी। विद्युत विभाग टीम के लीडर सुभम झां ने कई लोगों को चेतावनी दी कि वे अपना अपना बिल समय पर जमा कराना सुनिश्चित करें। समय पर बिल जमा न होने के कारण कभी भी कनेक्शन काटे जा सकते हैं।
टीम में उपस्थित टीम लीडर शिवम झां, राजीव कुमार संविदा कर्मी, जयराम, मंगल, राजेन्द्र, प्रेमचन्द्र, अमृत सिंह, सुरेश मौके पर उपस्थित रहे।
टीम में उपस्थित टीम लीडर शिवम झां, राजीव कुमार संविदा कर्मी, जयराम, मंगल, राजेन्द्र, प्रेमचन्द्र, अमृत सिंह, सुरेश मौके पर उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.