इटावाउत्तरप्रदेश
दिन दहाड़े दबंगों ने छात्र को मारी गोली, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा इलाज
प्रभारी निरीक्षक नवरतन गौतम ने बताया कि मामले में दबंगों की तलाश की जा रही है। पंकज के बाबा सुरेश यादव ने जानकारी दी है कि पंकज का एक मित्र योगेंद्र है जिसके साथ वह रहता है।

इटावा,अमन यात्रा : जसवंतनगर के ग्राम नगला केशों में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो बाइक व एक कार पर सवार होकर आए आठ-दस युवकों ने खेत पर पानी लगा रहे 17 वर्षीय किशोर को गोली मार दी। वह कक्षा 11 का सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर का छात्र है। घटना के बाद गांव में खलबली मच गई। यही नहीं दबंगों ने जाते-जाते 100 मीटर की दूरी पर कुछ फायर और भी किए।