उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए

ब्लॉक मलासा केअंतर्गत ग्राम मुरादपुर देवीपुर गाँव के पास खेत के किनारे पेड़ आम और अमरूद के पेड़ लगाए गए शनिवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में एडीएम प्रशासन तथा उपजिलाधिकारी द्वारा वृहद वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया

अमन यात्रा, पुखरायां कानपुर देहात।  ब्लॉक मलासा केअंतर्गत ग्राम मुरादपुर देवीपुर गाँव के पास खेत के किनारे पेड़ आम और अमरूद के पेड़ लगाए गए शनिवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में एडीएम प्रशासन तथा उपजिलाधिकारी द्वारा वृहद वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर लोगों को वृक्षों के महत्त्व के विषय में भी जानकारी दी गई। शनिवार को एडीएम प्रशासन तहसील क्षेत्र में अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत डीग के मुरादपुर देवीपुर के पास आम और अमरूद के फल वाले पेड़ लगाए गांवों में पहुंचकर अलग अलग किस्म के फलदार तथा छायादार पौधे रोपित किए।

इस अवसर पर मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने व मानव जीवन को बचाने के लिए पेड़, पौधे लगाना अतिआवश्यक है। शुद्ध हवा लोगों को तभी मिल सकती है,जब पर्यावरण संतुलित रहेगा।इसलिए पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष जरूरी हैं। प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर पत्रकार शिव शंकर, ग्राम पंचायत सदस्य राहुल कुमार, विपिन कुमार, अखिलेश कुमार, राजा सिंह, अंकित कुमार, कुलदीप बृजेंद्र सिंह, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button