अलीगढ़, अमन यात्रा । पुलिस लाइन में जर्जर अवस्था में दिखने वाली बार्बर शाप की तस्वीर 15 दिन के अंदर बदल गई है। यहां नए तरीके से रंग-रोगन, कुर्सियां आदि लगाई गई हैं। बीते दिनों एसएसपी ने यहां का निरीक्षण करके इसे सुधारने के निर्देश दिए थे। वहीं शुक्रवार को एसएसपी दोबारा यहां पहुंचे तो बदली व्यवस्था देखकर संतुष्ट नजर आए। अस्पताल के पास ही कम्पोजिट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। इसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके बच्चों के लिए बालीबाल ग्राउंड, बैडमिंटन व बास्केटबाल के अलग-अलग कोर्ट बनाए जाएंगे।
एसएसपी ने किया था निरीक्षण
पुलिस लाइन में बीते चार महीनों में पुलिसकर्मियों के विकास को लेकर विभिन्न कार्य किए गए हैं। इनमें कर्मियों के नए बैरक, अस्पताल में सुधार, हार्स राइडिंग क्लब आदि शामिल हैं। वहीं करीब 20 दिन पहले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस लाइन की बार्बर शाप का निरीक्षण किया तो अव्यवस्था देखकर दंग रह गए। यहां गंदगी की भरमार थी। दीवारें उखड़ रही थीं। पुरानी कुर्सियों मे धूल जमी पड़ी थी। ऐसे हालातों में पुलिसकर्मी भी यहां आने से कतराते थे। वहीं एसएसपी ने सीओ प्रथम को निर्देश दिए कि बार्बर शाप में सुधार कराया जाए। इसके लिए बजट भी जारी किया गया। इसके तहत महज 15 दिन के अंदर यहां नए तरीके से रंग-रोगन कराया गया है। नई कुर्सियां व पोस्टर भी लगाए गए हैं। शुक्रवार को एसएसपी यहां दोबारा पहुंचे तो तस्वीर पूरी तरह बदली हुई थी।