फादर एंटनी चाको बने सेंट फ्रांसिस एकेडमी के प्रिंसिपल
सेंट थॉमस एजुकेशनल एंड मेडिकल सोसायटी के अंतर्गत जसवंत नगर सेंट पीटर्स से सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में आए प्रधानाचार्य फादर एंटनी चाको का जोरदार स्वागत किया गया।

औरैया,अमन यात्रा : सेंट थॉमस एजुकेशनल एंड मेडिकल सोसायटी के अंतर्गत जसवंत नगर सेंट पीटर्स से सेंट फ्रांसिस एकेडमी औरैया में आए प्रधानाचार्य फादर एंटनी चाको का जोरदार स्वागत किया गया। फादर एंटनी चाको ने कार्यभार संभालते ही स्कूल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाते हुए केंद्र सरकार की अमृत महोत्सव योजना को अभिभावकों और बच्चों तक पहुंचाने का सुझाव दिया तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर फोकस करते हुए उस पॉलिसी पर कार्य करने का भी सुझाव दिया। प्रबंधक फादर फ्रांसिस ने फादर एंटनी चाको को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण करवाया। जिसमें उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मैरी, स्कूल पी०आर०ओ० गौरव कुमार पोरवाल, दिवाकर सिंह चौहान, थॉमस जॉर्ज आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.