राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने खंड शिक्षा अधिकारी अमरौधा को दिया ज्ञापन
विकासखंड अमरौधा में स्थित विभिन्न प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल तथा कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ उत्तर प्रदेश विकासखंड इकाई अमरौधा ने अध्यक्ष नीरज गुप्ता और महामंत्री नरेंद्र सिंह दोहरे की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी को आज एक ज्ञापन दिया है l

रामसेवक वर्मा, पुखरायांI विकासखंड अमरौधा में स्थित विभिन्न प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल तथा कंपोजिट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ उत्तर प्रदेश विकासखंड इकाई अमरौधा ने अध्यक्ष नीरज गुप्ता और महामंत्री नरेंद्र सिंह दोहरे की अगुवाई में खंड शिक्षा अधिकारी को आज एक ज्ञापन दिया है l शैक्षिक महासंघ ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश, गर्भपात अवकाश तथा चिकित्सी य अवकाश में लगने वाले अभिलेख की सूची कार्यालय के सूचना पद पर चश्मा की जाए जिससे अध्यापकों और अध्यापिकाओं में भ्रम की स्थिति न रहेl
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि छात्रों एवं छात्राओं को दी जाने वाली निशुल्क पुस्तक शासनादेश के अनुसार ब्लॉक के सभी विद्यालयों में समय से पहुंचाई जाएं जिससे छात्रों को सही समय पर दी जा सकेl इसके अभाव में छात्रों की शिक्षक गुणवत्ता प्रभावित होती है l इसी प्रकार शिक्षक एवं शिक्षकों के अवशेष एरिया भुगतान व वर्तमान चयन वेतनमान तथा पूर्व चयन वेतनमान आदि कार्य समय से निर्धारित किए जाएं तथा शिक्षक और शिक्षकों की वेतन वृद्धि जुलाई में ही लगवाई जाए जो अभी तक जनवरी में दी जा रही है l ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि बाल्य देखभाल अवकाश, मातृत्व अवकाश व चिकित्सीय अवकाश को समय से आपके पोर्टल पर स्वीकृत किया जाएI
खंड विकास अधिकारी अमरौधा को ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ब्लॉक इकाई अमरौधा के महामंत्री नरेंद्र सिंह दोहरे एवं अध्यक्ष नीरज गुप्ता के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बाजपेई, उपाध्यक्ष रामनरेश कोषाध्यक्ष, मनोज गुप्ता, विकास द्विवेदी, अनूप पाल सुरेश बाबू, आदित्य नारायण आदि लोग मौजूद रहेI
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.