बॉलीवुड
अभिनेत्री पूनम पांडे को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें मामला
गोवा पुलिस ने बताया कि अभिनेत्री पूनम पांडे को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की थी.

पणजी: अभिनेत्री पूनम पांडे को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पांडे के खिलाफ गोवा के कैनकोना गांव के चपोली बांध में शूट के दौरान अश्लीलता करने का मामला दर्ज किया गया किया था. यह शिकायत बांध का प्रबंधन करने वाले राज्य जल संसाधन विभाग ने की थी.
पुलिस उपाधीक्षक नेल्सन अल्बुकर्क ने कहा था कि पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखे जाने के बाद पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पांडे के खिलाफ अश्लील इशारों, सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और अभद्र वीडियो की शूटिंग और वितरण के लिए मामला दर्ज किया गया है.”
कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) जैसी पार्टियों ने इस तरह के वीडियो शूट करने के लिए सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग पर सवाल उठाए थे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.