उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

अटेवा के बैनर तले आयोजित महारैली को समर्थन देना हम सबका कर्तव्य : वीके मिश्र 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता वी के मिश्र ने कहा है कि अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को सफल बनाना हम सबका कर्तव्य बनता है इसलिए भारी से भारी संख्या में दिल्ली कूच करें।

Story Highlights
  • सरकारी शिक्षक एवम् कर्मचारियों का दिल्ली कूच कल
  • हमें चाहिए पुरानी पेंशन 

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता वी के मिश्र ने कहा है कि अटेवा के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को सफल बनाना हम सबका कर्तव्य बनता है इसलिए भारी से भारी संख्या में दिल्ली कूच करें। श्री मिश्र ने अपने शिक्षक साथियों के महारैली में शंखनाद करने के लिए दिल्ली कूच करते समय उक्त विचार व्यक्त किए अपील उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से अनुरोध है कि एन एम ओ पी एस और अटेवा के बैनर तले 1अक्टूबर 2023 को दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाली शंखनाद रैली को सहयोग कर सफल बनाने की जिम्मेदारी केवल एन पी एस से आच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों की ही नहीं है बल्कि सभी शिक्षकों व कर्मचारियों और सभी राजकीय विभागों के अधिकारियों की भी है ।हमारे संगठन की पहल पर प्रयागराज में ग्यारह शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर संघर्ष करने हेतु उ प्र मा शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा गठन करके सराहनीय व प्रशंसनीय कदम उठाया है।सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों ने संयुक्त मोर्चा के गठन का हृदय से स्वागत किया है।युवा साथियों में भारी जोश है ।आने वाले समय में सरकार को चयन बोर्ड व पेंशन व अन्य उपलब्धियों को वापस करना होगा।

 

संयुक्त मोर्चा के संयोजक श्री लालमणि द्विवेदी ने एन एम ओ पी एस के बैनर तले होने वाली महारैली को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।यह महारैली सरकार को पेंशन देने के लिये विवश करेगी। मुझे अवगत हुआ है कि उ प्र सरकार 1अक्टूबर को प्रदेश के सभी स्तर के विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान आदि के नाम शिक्षकों व कर्मचारियों को विद्यालय आने को विवश कर रही है ।मेरी अपील है कि 01अक्टूबर को सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर के महारैली में दिल्ली जाये।इससे पूर्व इस तरह के कार्यक्रम 02अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर सम्पन्न होते थे ।

रविवार में भी विद्यालय में उपस्थित होने के आदेश करना यह सिद्ध करता है कि उ प्र सरकार तानाशाह हैं ।और उसका राजा संवेदनहीन है।यदि राजा हमारी उपलब्धियों को छीनने पर तुला है ,तोआप सभी को राजा को बदलने का संकल्प होने वाली रैली में लेना ही होगा। आइये ,हम जन शिक्षा व्यवस्था व अपनी उपलब्धियों को बचाने के लिए अनवरत आंदोलन का संकल्प लें और अपने अस्तित्व की रक्षा करें।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button