कानपुर देहात में दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने फोटोग्राफर को नशीला पदार्थ सुंघा ड्रोन कैमरा,नगदी समेत कीमती उपकरण किए पार,रिपोर्ट दर्ज
कानपुर देहात में बीते 14 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों ने बारात में ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट की बुकिंग का झांसा देकर व नशीला पदार्थ सुंघाकर एक फोटोग्राफर का ड्रोन कैमरा,पांच हजार नगदी समेत बैग में रखे अन्य उपकरण पार कर दिए।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है

पुखरायां।कानपुर देहात में बीते 14 दिसंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों ने बारात में ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट की बुकिंग का झांसा देकर व नशीला पदार्थ सुंघाकर एक फोटोग्राफर का ड्रोन कैमरा,पांच हजार नगदी समेत बैग में रखे अन्य उपकरण पार कर दिए।पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र का है।कन्नौज जनपद के थाना विशुनगढ़ अंतर्गत नगला भिटी गांव निवासी अनिल कुमार ने शुक्रवार को रसूलाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि वह शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता है।कस्बा बिशुनगढ़ में आसमी फोटो स्टूडियो के नाम से उसकी दुकान है।बीते 12 दिसंबर को एक मोबाइल नंबर से उसके वॉट्सएप पर एक व्यक्ति ने ड्रोन के किराए का मैसेज भेजा।उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पता अभय निवासी शिवा डिजिटल स्टूडियो नादेमऊ बताते हुए 14 दिसंबर को नादेमऊ से झींझक एक शादी समारोह में ड्रोन कैमरा से वीडियो शूट की बुकिंग की बात कही।14 दिसंबर की शाम करीब छह बजे दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए तथा उन्होंने उससे झींझक चलने को कहा।झांसे में आकर वह अपना ड्रोन कैमरा इत्यादि सामान बैग में रख उनके साथ चल दिया।रास्ते में मिंडाकुआं के पास उक्त लोगों ने उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया।जिसके चलते वह बेहोश हो गया।इसी दौरान मौका पाकर उक्त लोग उसके बैग में रखा ड्रोन कैमरा,पांच हजार नगदी समेत अन्य उपकरण लेकर फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.