पीएम श्री विद्यालय बाढ़ापुर में धूमधाम से मना मीना का जन्मदिन
24 सितंबर मीना दिवस के अवसर पर विकासखंड अकबरपुर के पीएम श्री विद्यालय बढ़ापुर में मीना मंच की बालिकाओं द्वारा बर्थडे केक काट कर मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

- बीईओ डीसी एसआरजी की उपस्थिति में मीना मंच टीम ने काटा केक
कानपुर देहात। 24 सितंबर मीना दिवस के अवसर पर विकासखंड अकबरपुर के पीएम श्री विद्यालय बढ़ापुर में मीना मंच की बालिकाओं द्वारा बर्थडे केक काट कर मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान विद्यालय में बच्चों द्वारा प्रधानाध्यापिका कंचन यादव के मार्गदर्शन में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से “मुझे पढ़ना अच्छा लगता है” थीम पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही परियोजना द्वारा निर्धारित विज्ञान के खेल, गणित की ट्रिक, कबाड़ से जुगाड़, जलवायु परिवर्तन, कानूनी जागरूकता और स्वच्छ परिवेश संबंधी स्टॉल भी लगाए।
इस दौरान डॉ प्रेम कुमार अग्निहोत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित रही जिसके द्वारा बच्चों को साफ सफाई की आदतों एवं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मुफ्त दवाइयों के संबंध में जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह पटेल ने कहा कि बालिका शिक्षा को लेकर विभाग लगातार प्रयासरत है प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच का गठन और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पावर एंजेल के माध्यम से विद्यालय स्तर पर ही महिला सशक्तिकरण के उदाहरण प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
इस दौरान सभासद अमृता सिंह कुशवाहा जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अरुणेश सचान एसआरजी संत कुमार दीक्षित अनन्त त्रिवेदी एआरपी सत्येन्द्र सिंह शिक्षक सुमन यादव सुरेखा यादव उमा देवी दिव्या सक्सेना सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.