कथावाचक ने श्रोताओं को राजा उत्तानपाद,सती चरित्र इत्यादि की कथा सुनाई
डेरापुर कस्बा स्थित कपालेश्वर मंदिर में बीते 17 फरवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को कथावाचक ने श्रोताओं को राजा उत्तानपाद,सती चरित्र इत्यादि की कथा सुनाई कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।

अमन यात्रा, डेरापुर। डेरापुर कस्बा स्थित कपालेश्वर मंदिर में बीते 17 फरवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रविवार को कथावाचक ने श्रोताओं को राजा उत्तानपाद,सती चरित्र इत्यादि की कथा सुनाई कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।
रविवार को डेरापुर कस्बे के कपालेश्वर मंदिर के बीते 17 फरवरी से आयोजक मंडल कैलाश यादव,जयवीर सिंह,राधा कृष्ण,रणधीर, सत्यदेव आदि द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक कमलेश शुक्ला द्वारा श्रोताओं को राजा उत्तानपाद,सती चरित्र इत्यादि की कथा सुनाई कथा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि सुनीति अर्थात सुंदर नीति से किया गया कार्य धन जैसा अविनाशी होता है तत्पश्चात उन्होंने श्रोताओं को सती चरित्र तथा व्रतासुर की कथा सुनाई उन्होंने बताया कि व्रतासूर राक्षस होते हुए भी भक्तों जैसी वाणी बोला।कथा को सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए।इस मौके पर ग्राम प्रधान मदन मिश्रा,पप्पू बाजपेई,राजेश यादव,राजेंद्र बाबा पुजारी,पूर्व प्रधान रामशंकर,नंदलाल,सतीश यादव,समाजसेवी सरनाम सिंह, मोंटी,शशांक,सौरभ, गीता,प्रियंका,सक्षम आदि भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.