उत्तरप्रदेशकानपुर

अमन यात्रा के कानपुर कार्यालय का भव्य शुभारंभ

सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया,विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, मलासा ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने फीता काटकर  दैनिक अमन यात्रा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया।

कानपुर,अमन यात्रा । अमन यात्रा के नए स्मार्ट कार्यालय का पूजा-अर्चना व हवन-यज्ञ के साथ शुभारंभ हो गया। हवन-यज्ञ में सम्पादक वीरेन्द्र शर्मा, महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास जी महाराज पनकी मंदिर   व प्रभारी सुनीत श्रीवास्तव ने आहुति दी। इस मौके पर जिले के गण्यमान्य लोगों ने एक साथ सहभोज लिया। कानपुर कार्यालय को अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

विधिवत हुआ उद्घाटन-  सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसोदिया, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, मलासा ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने फीता काटकर  दैनिक अमन यात्रा के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। उनके साथ विवेश यादव आम विधान सभा प्रत्याशी अकबरपुर रानियाँ आदमी पार्टी,  सम्पादक वीरेन्द्र शर्मा, कानपुर देहात ब्यूरो प्रमुख सुशील त्रिवेदी , प्रभारी सुनीत श्रीवास्तव, माया कोरी बाल कल्याण समिति सदस्य कानपुर देहात एवं ग्रेफलिंग प्लेयर, फीचर राइटर रामसेवक वर्मा, कानूनी सलाहकार अर्पित कुशवाहा, अमन यात्रा चैनल एडिटर सौरभ मिश्रा, कानपुर जिला ब्यूरो प्रांजल सचान, अनीश अहमद, गौरव कुमार अमन यात्रा मेम्बर, ज्ञान सिंह विशेष संवाददाता (एंकर) , प्रवीण सिंह क्राइम रिपोर्टर, अरबिन्द शर्मा एरिया रिपोर्टर, सुनील कुशवाहा स्वास्थ्य एवं शिक्षा रिपोर्टर, अनुराग स्वर्णकार मैंथा संवाददाता, सौरभ कमल संवाददाता कहिंजरी, जयवीर सिंह छायाकार, भानु प्रताप सिंह जिला संवाददाता कानपुर, श्याम दुबे, दीपा शुक्ला न्यूज एंकर, रियाज कुरैशी रिपोर्टर,कमल यादव, उमेश कमल, समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री, रामचंद्र सचान संरक्षक, एक्टर राजा खान मुंबई, नवीन कुमार दीक्षित पर्यावरण मित्र आदि मौजूद रहे।

1630325666353

इनका कहना है..

अमन यात्रा नए अत्याधुनिक कार्यालय का शुभारंभ होने पर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई। दैनिक अमन यात्रा ने हमेशा स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचारों को प्राथमिकता दी है और उम्मीद है कि यह निरंतरता सदैव बनी रहेगी।

-देवेन्द्र सिंह भोले, सांसद भाजपा।

अमन यात्रा के नए कार्यालय में आकर एहसास हुआ कि वास्तव में यह स्मार्ट सिटी की तस्वीर का एक हिस्सा है। समाचार पत्र निरंतर नई उंचाई को छुए मेरी यही कामना है।

– श्याम सिंह सिसौदिया प्रतिनिधि केन्द्रीय राज्य मंत्री।

IMG 20210829 WA0255

समाज को निष्पक्ष आईना दिखाने का काम अमन यात्रा करता है, कानपुर ऑफिस खुलने पर अमन यात्रा परिवार को हार्दिक शुभकामनाए।

–   विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक

-दैनिक अमन यात्रा ने अपने नए कार्यालय का शुभारंभ कर एक अच्छी पहल की है। इससे पाठकों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप नई सामग्री पढ़ने को मिलेगी।

– स्वतंत्र पासवान, मलासा ब्लाक प्रमुख।

-स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचारों के लिए प्रसिद्ध दैनिक अमन यात्रा ने कानपुर को मेट्रो सिटी की ओर बढ़ाने में पहल की है। नए कार्यालय के शुभारंभ के बाद इस अभियान को और गति मिल सकेगी।

-वीरेंद्र शर्मा ,संपादक।

—————————————————————————————

 

pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading