अमरौधा विकासखंड में दिव्यांग शिविर का आयोजन,किए गए आवेदन
अमरौधा विकासखंड के सभागार में बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय माती के द्वारा दिव्यांग शिविर लगाया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अमरौधा विकासखंड के सभागार में बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय माती के द्वारा दिव्यांग शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जन भर दिव्यांग जनों ने ट्राई साइकिल एवं बैसाखी और अन्य उपकरण के लिए आवेदन किये।बुधवार को विकासखंड अमरौधा सभागार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगाए गए.
शिविर के दौरान अनिल यादव ने बताया कि क्षेत्र के दिव्यांग जनों में आफताब आलम बील्हापुर,अतर सिंह सुजगवा,अब्दुल जब्बार मोहल्ला मिश्राना कस्बा अमरौधा, मैना देवी,रामकरन ग्राम गौरी, बाबूराम,अमित कुमार सेल्हूपुर, सिकन्दर,वहीद दौलतपुर, अवधेश सैनी सराय आदि दिव्यांग जनों के द्वारा अपने-अपने आवेदनों में ट्राई साइकिल, बैसाखी,छड़ी उपकरण के लिए फॉर्म भरे गए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.