अमरौधा विकासखंड में विकास कार्यों को लेकर पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
अमरौधा विकासखंड कार्यालय पर मंगलवार को विकास कार्यों के चलते सचिवों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।मंगलवार को अमरौधा विकास खंड कार्यालय में आयोजित सचिवों की बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने पंचायत विकास सूचकांक, टीडीआई, इंडेक्स में विकासखंड की प्रगति खराब होने पर सुधार के निर्देश दिए

पुखरायां। अमरौधा विकासखंड कार्यालय पर मंगलवार को विकास कार्यों के चलते सचिवों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।मंगलवार को अमरौधा विकास खंड कार्यालय में आयोजित सचिवों की बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने पंचायत विकास सूचकांक, टीडीआई, इंडेक्स में विकासखंड की प्रगति खराब होने पर सुधार के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित कराने के साथ-साथ ग्रामों में रहने वाले गरीबों के कल्याण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य के अनुसार जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
वहीं बैठक में खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के भोगनीपुर,चपरेहटा,चांदपुर,कमलपुर,सराय,बीलहापुर, सट्टी, देवराहट बांगर,शाहजहांपुर,जहांगीरपुर इत्यादि पंचायतों में ओपन जिम का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाए।हीलाहवाली की स्थित में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस मौके पर एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक,एडीओ एजी बलवीर प्रजापति,पंचायत सचिव मधुलता आदित्य,रवि अग्रवाल,राजेश पटेल,रिंकल सिंह,धर्मेंद्र यादव,सुनील कुमार सिंह,सुधीर यादव,कीर्ति सिंह,राजेश यादव,अनुपमा सिंह,दीपक यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.