संतोषी दोहरे ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक मांगा जीत का आशीर्वाद
पुखरायां कस्बे में नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष पद के प्रत्यासी के समर्थन में कस्बे व गांवों में गली, मोहल्लों में घर घर पहुंचकर जनसंपर्क स्थापित किया तथा मतदाताओं से प्रत्यासी संतोषी दोहरे के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मंगलवार को पुखरायां कस्बे में नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष पद के प्रत्यासी के समर्थन में कस्बे व गांवों में गली, मोहल्लों में घर घर पहुंचकर जनसंपर्क स्थापित किया तथा मतदाताओं से प्रत्यासी संतोषी दोहरे के समर्थन में मतदान करने की अपील की।पुखरायां कस्बे में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्यासियों ने पूरी ताकत झोंक दी।सुबह से लेकर शाम तक प्रत्यासियों ने जमकर मेहनत की।लगभग सभी दलों के प्रत्यासियों ने जुलूस निकालकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए घोषित उम्मीदवार संतोषी दोहरे ने भी अपने समर्थकों के साथ पुखरायां कस्बा सहित,फकीरावाद,कुसर्जापुर, सुनरापुर,अहरौली शेख,रनिया, पिलखिनी, बढौली मोड़,गदाईखेड़ा इत्यादि स्थानों पर तूफानी जनसंपर्क स्थापित कर मतदाताओं से आगामी 11 मई को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर की जनता का उन्हे अपार समर्थन मिल रहा है इसके लिए वे हमेशा उनकी ऋणी रहेंगी।अगर नगर की जनता अध्यक्ष पद के लिए उनका चुनाव करती है तो वे नगर विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रखेंगी तथा नगर में अधूरे पड़े कार्य अवश्य ही पूर्ण किए जायेंगे।इस मौके पर प्रत्यासी संरक्षक सहंसाह खान,जिला अध्यक्ष नरेश कटियार,राजकुमार सविता,गुलफाम खान,नारायण प्रसाद गुप्ता,राधा किशन दीक्षित,इस्तियाक हुसैन मस्ताना,अमित कुमार तिवारी,सरताज खान,राहुल निषाद,शैलेंद्र चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे
।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.