प्राथमिक विद्यालय हारामऊ व हांसेमऊ में प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव आयोजित
विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में रजनीश सक्सेना नोडल शिक्षक, एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के महेन्द्र पाल जिलाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ समारोह में उपस्थिति हुए

- कक्षा 5 उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देकर किया विदा
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में रजनीश सक्सेना नोडल शिक्षक, एक उम्मीद जनकल्याण सेवा समिति के महेन्द्र पाल जिलाध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ समारोह में उपस्थिति हुए। विद्यालय की ओर से आए अतिथियों एवं सभी बच्चों का तिलक करके उनका सम्मान किया गया तथाकक्षा 5 उत्तीर्ण सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और सील्ड तथा पठन पाठन सामग्री देकर उनकी विदाई की गई। अपने सम्बोधन में नोडल शिक्षक रजनीश सक्सेना ने कहा कि ये नौनिहाल बच्चे देश के भावी कर्णधार है इनके अंदर छिपी प्रतिभा निखार कर इनको उन्नति के शिखर तक पहुंचाने में हम सभी का योगदान जरूरी है। शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मिलकर काम करने से इन बच्चों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगे। विद्यालय परिवार का मनोबल बढ़ाते हुए सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय का नाम रोशन होता है सभी शिक्षक शिक्षिकाए बधाई की पात्र है । समारोह में काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थिति थे समारोह में प्रमुख रुप से साधना सचान प्रधानाध्यापक, प्रियंका देवी, प्रतिभा सिंह, प्रियंका देवी, ज्योति यादव प्रधानाध्यापक, सीलम सचान, बंदना शुक्ला, दीपी (अध्यक्ष प्रबंध समिति), मनोज कुमार विनीत कुमार, पूजा सचान, विद्या सागर, सियादुलारी, रामसिंह, संगीता देवी, रघुवीर, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी तथाछात्र/छात्राएं उपस्थिति थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.