कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नई शि‍क्षा नीति से कितनी बदली शिक्षा, आओ करते हैं समीक्षा

नई शिक्षा नीति की आज तीसरी वर्षगांठ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अब तक की प्रगति और उसके सफल कार्यान्वयन को आंकने के लिए 29-30 जुलाई को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।

Story Highlights
  • नई शि‍क्षा नीति से कितनी बदली शिक्षा, आओ करते हैं समीक्षा

अमन यात्रा, कानपुर देहात। नई शिक्षा नीति की आज तीसरी वर्षगांठ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अब तक की प्रगति और उसके सफल कार्यान्वयन को आंकने के लिए 29-30 जुलाई को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है। इस कार्यक्रम में स्कूलों से लेकर टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट तक के शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों की भागीदारी देखी जा सकती है। इस बैठक का उद्देश्य भारत में एक परिवर्तनकारी और मजबूत शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए नवीन दृष्टिकोण को प्रदर्शित करना और उन्हें उद्योगों से कैसे जोड़ा जा सकता है इसका प्रदर्शन करना है। नई शिक्षा नीति के 3 वर्ष पूरे होने पर इसका आकलन किया जाना आवश्यक है कि शिक्षा व्यवस्था में अभी तक जो सुधार किए गए हैं वे प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं या नहीं ?

यह भी देखा जाना चाहिए कि जो सुधार किए गए हैं उनसे अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो रहे हैं या नहीं ?

इसी तरह इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि देश भर के शिक्षा संस्थान नई शिक्षा नीति के प्रविधानों को गंभीरता के साथ लागू कर रहे हैं या नहीं ? यह समीक्षा इसलिए की जानी चाहिए क्योंकि इससे ही नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को समय रहते हासिल करने में सफलता मिलेगी। इसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए कि नई शिक्षा नीति बनने में अच्छा-खासा समय लग गया। सरकार का यह दावा सही हो सकता है कि नई शिक्षा नीति से जुड़ी 80 प्रतिशत अनुशंसाओं पर आगे बढ़ गया है लेकिन प्रश्न यह है कि क्या इन अनुशंसाओं पर सही तरह अमल भी हो पा रहा है ? इससे इन्कार नहीं कि कुछ बड़े और नामी शिक्षा संस्थानों ने नई शिक्षा नीति के प्रविधानों को लागू करने में तत्परता दिखाई है लेकिन अनेक शिक्षा संस्थान अभी भी इस मामले में सुस्त और पीछे नजर आ रहे हैं। कुछ राज्य सरकारें भी नई शिक्षा नीति पर अमल के मामले में उतनी सजग नहीं जितना उन्हें होना चाहिए। यह ठीक नहीं कि कुछ शिक्षा संस्थान और यहां तक कि विश्वविद्यालय भी अभी पुराने ढर्रे पर ही चलते दिख रहे हैं। वे ऐसी डिग्रियां बांटने में लगे हुए हैं जिनकी उपयोगिता प्रश्नों के घेरे में है। कई विश्वविद्यालय ऐसी ऐसी डिग्रियां करवा रहे हैं जिनका कि भौतिक जीवन में कोई भी उपयोग नहीं है और उससे अभ्यर्थी कोई रोजगार भी हासिल नहीं कर सकता है। चूंकि तकनीक के इस दौर में दुनिया तेजी से बदल रही है इसलिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया को भी तेज किया जाना चाहिए। नई शिक्षा नीति का एक बड़ा उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व को संवारना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है। छात्रों को उस कौशल से लैस किया जाना चाहिए जिनके बिना आज के इस तकनीकी युग में काम चलने वाला नहीं है। वास्तव में कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। आवश्यकता केवल इसकी ही नहीं हैं कि पठन-पाठन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए बल्कि इसकी भी है कि शिक्षकों को इस तरह प्रशिक्षित किया जाए जिससे वे उन अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें जो नई शिक्षा नीति के माध्यम से की गई हैं। छात्रों की मानसिकता के साथ शिक्षकों के चिंतन में भी बदलाव आना समय की मांग है।

यह भी समझा जाना चाहिए कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था तमाम समस्याओं से दो-चार है। आखिर देश भर के स्कूल और विश्वविद्यालय थोड़े-बहुत बदलाव के साथ एकसमान पाठ्यक्रम अपनाएं इसके लिए ठोस उपाय क्यों नहीं किए जा रहे हैं ? निःसंदेह पाठ्यक्रम में बदलाव को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि कायदे से तो अब तक यह काम हो जाना चाहिए था लेकिन सरकार की सुस्त चाल की वजह से यह अभी तक संभव नहीं हो सका है पूरे देश में एक समान शिक्षा एवं रोजगार परक शिक्षा ही लागू करनी चाहिए।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button