फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

कायमगंज मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 19 लोग गंभीर घायल

फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 19 लोग गंभीर घायल हो गए।

फर्रुखाबाद, अमन यात्रा । फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में 19 लोग गंभीर घायल हो गए। कौशांबी डिपो की बस सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई और बस चालक व परिचालक समेत घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डीसीएम ट्रक में फंसे चालक को निकालने का प्रयास कर रही है।

सोमवार की सुबह 7.15 बजे कौशांबी डिपो की बस लेकर चालक पवन कुमार निवासी किसनी मैनपुरी और परिचालक रविकांत तिवारी निवासी पद्दनापुर थाना अलीगंज जिला एटा फर्रुखाबाद बस स्टैंड से 19 सवारियां लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। करीब 7.50 बजे बस फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गंगलऊ गांव के पास पहुंची थी। इस बीच सामने से पौधे लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम ट्रक से रोडवेज बस की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। डीसीएम ट्रक के केबिन में चालक राजीव कुमार राठौर निवासी कायमगंज फंस गया। पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा।

घायल बस चालक पवन कुमार और परिचालक रविकांत के अलावा गंभीर रूप से घायल शोभा राठौर पत्नी अमर सिंह राठौर, बबलू निवासी नगला ढक, थाना सिकंदरपुर वैस, कासगंज, बेग सिंह, निवासी बहबलपुर थाना कंपिल, मनमोहन निवासी चिलसरी कायमगंज को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केबिन में फंसे डीसीएम में फंसे चालक को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए, उसकी हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। हादसे के समय डीसीएम में चालक राजीव कुमार राठौर के ससुर अमरेश सिंह निवासी बछलैया थाना नवाबगंज भी सवार थे। घायल अमरेश सिंह ने बताया कि रात में उन्होंने डीसीएम में पौधे लोड किए थे और वाराणसी जा रहे थे।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button