ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में चला सफाई अभियान
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में चला सफाई अभियान । जिलाधिकारी नेहा जैन ने अमन यात्रा की खबर का लिया संज्ञान । तत्काल प्रभाव से मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में रोस्टर लगाकर हुई सफाई।

अमन यात्रा, मलासा मोहम्मदपुर कानपुर देहात । ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर में चला सफाई अभियान । जिलाधिकारी नेहा जैन ने अमन यात्रा की खबर का लिया संज्ञान । तत्काल प्रभाव से मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत में रोस्टर लगाकर हुई सफाई। धार्मिक स्थलों से जुड़ी गलियों में की गई सफाई ।ग्राम प्रधान ओमकार सिंह यादव ने अपनी देखरेख में नालियों व गलियों की कराई साफ-सफाई । मोहम्मदपुर में बकरीद त्यौहार को लेकर धार्मिक स्थलों केआसपास चला सफाई अभियान ।
जिससे धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को कोई दिक्कत न हो ।हलाकि सफाई समय – समय पे होती रहनी चाहिए जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम हो जाता है और ग्रामीणों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए जिससे सभी अपने आस पास सफाई रखें और सभी को सफाई के विषय में जागरूक होना चाहिए। कफील हुसैन, दिलनवाज अली , मशर्रत व बब्बू सोफा मेकर व अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदया व अमन यात्रा का साफ सफाई होने पर बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.