फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश

यूपी में नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों में अब हो सकेंगी मनचाही नियुक्तियां, जानें- भर्ती प्रक्रिया क्या हुआ बदलाव

आखिरकार नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों में मनचाही नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही भर्ती के नियमों में बदलाव करके आइबीपीएस (इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श्न बोर्ड) व टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) को इसका जिम्मा सौंपा था। इनमें यूपी में संचालित सभी प्रकार के बैंक शामिल थे। संशोधित आदेश में अब नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों को बाहर कर दिया गया है, बाकी बैंकों में बदले नियम के तहत ही भर्तियां होंगी।

लखनऊ अमन यात्रा । आखिरकार नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों में मनचाही नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही भर्ती के नियमों में बदलाव करके आइबीपीएस (इंडियन बैंकिंग पर्सनल सेलेक्श्न बोर्ड) व टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) को इसका जिम्मा सौंपा था। इनमें यूपी में संचालित सभी प्रकार के बैंक शामिल थे। संशोधित आदेश में अब नगर क्षेत्र के सहकारी बैंकों को बाहर कर दिया गया है, बाकी बैंकों में बदले नियम के तहत ही भर्तियां होंगी।

असल में, योगी सरकार ने वर्ष 2012 से लेकर 2017 तक की सहकारिता विभाग में हुई नियुक्तियों को सही नहीं माना। कई घोटाले भी सामने आए। इनकी जांच के लिए एसआइटी गठित की गई थी। सरकार ने उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम में बदलाव भी किया था। बदलाव के संबंध में तत्कालीन प्रमुख सचिव सहकारिता एमवीएस रामीरेड्डी ने 24 अप्रैल 2020 को शासनादेश जारी किया था। उसमें निर्देश था कि सहकारी संस्थागत सेवा मंडल सीधी भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंकों, सहकारी ग्रामीण विकास बैंकों और नगरीय सहकारी बैंकों से अधियाचन प्राप्त करेगा।

अधियाचन लेने के बाद वह मुंबई की संस्था आइबीपीएस को भेजेगा। भर्ती की समस्त प्रक्रिया ये संस्था ही पूरी करेगी, इसमें सेवा मंडल की भूमिका सिर्फ मध्यस्थ की रहेगी। सहकारिता की अन्य संस्थाओं भंडारण निगम व पीसीएफ आदि की भर्ती के लिए भी सेवा मंडल ही अधियाचन लेकर टीसीएस को भेजगा, सीधी भर्ती की समस्त प्रक्रिया टाटा कंसल्टेंसी या सरकार की ओर से चयनित अन्य संस्था पूरी करेगी।

उत्तर प्रदेश के नगर क्षेत्र में 58 सहकारी बैंक संचालित हैं। भर्ती के बदले नियम से बैंक संचालक असहज थे और लगातार नियम बदलने का दबाव बना रहे थे, क्योंकि मनचाही नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी। महज 15 महीने बाद ही प्रमुख सचिव सहकारिता बीएल मीणा ने अधिनियम में फिर संशोधन किया है। संशोधित शासनादेश में कहा गया है कि सेवा मंडल अधियाचन लेकर आइबीपीएस को भेजेगा। यह संस्था उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक, जिला सहकारी बैंकों व उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक आदि की संपूर्ण चयन प्रक्रिया पूरी करेगा। इसमें नगरीय क्षेत्र के बैंकों का जिक्र ही नहीं है।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading