कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से गरीब जनता हो रही लाभान्वित : नेहा जैन
जिलाधिकारी नैहा जैन के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन भली भांति किया जा रहा है, इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यू0पी0 मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बेटियों को स्वावलम्बी बनाये जाने के साथ ही विभिन्न उपाय करते हुए उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की गयी है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नैहा जैन के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का क्रियान्वयन भली भांति किया जा रहा है, इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने यू0पी0 मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला एवं बेटियों को स्वावलम्बी बनाये जाने के साथ ही विभिन्न उपाय करते हुए उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की गयी है।
ये भी पढ़े- रोजगार मेले का 21 जून को , करे प्रतिभाग
उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात की 15173 पात्र बालिकाओं को धनराशि रू0 15000/- की दर से छः समान किश्तों के माध्यम से कुल धनराशि रू0 2.79 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। इसी प्रकार उ0प्र0 पेंशन योजना के अन्तर्गत कमजोर वर्गो के जीवन स्तर में सुधार करने हेतु जनपद के पात्र 77675 वृद्धजनों, 10666 दिव्यांगजनों एवं 25106 निराश्रित महिलाओं को बढ़ी ही दर पर मासिक पेंशन प्रदान कर उन्हें नियमित रूप से लाभान्वित किया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.