कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल कानपुर देहात में कल
भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर झींझक नगर पालिका परिषद से अभियान की शुरुआत कर दी है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

- झींझक नगर पालिका परिषद के लिए पहली बैठक
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर झींझक नगर पालिका परिषद से अभियान की शुरुआत कर दी है जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
इस आशय की सूचना देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास मिश्र ने बताया कि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का यह पहला कानपुर देहात दौरा है जहां वह निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाली रणनीति का खुलासा करेंगे।इस अवसर पर जनपद के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारी और प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में प्रकाश जी प्रथम बार कानपुर देहात के दौरे पर हैं और समझा जा रहा है कि वे झींझक के बाद जिला मुख्यालय अकबरपुर भी आ सकते हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.