कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

एयर फोर्स का जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के किनारे सोमवार की सुबह एयर फोर्स का जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाकर जांच पड़ताल की।

Story Highlights
  • परिजनों के द्वारा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

ब्रजेंद्र तिवारी, सिकंदरा । सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के किनारे सोमवार की सुबह एयर फोर्स का जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम को बुलवाकर जांच पड़ताल की। वही एडिशनल एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया फॉरेंसिक टीम के साथ संकलित करने के बाद शव को कब्जे में लिया उसके जेब से निकले आधार कार्ड व अन्य कागजात के आधार पर घर पर सूचना दी गई।

 

सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और एयर फोर्स जवान का शव देखकर दहाड़ मार कर रोने भी लगने लगे जिससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने एयर फोर्स जवान कि उसके मित्र के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है।

बरौर थाना क्षेत्र के थनवापुर गांव के इन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अपने परिवार सहित काफी लंबे समय से कानपुर नगर के विश्व बैंक बर्रा में निवास कर रहे हैं उनके पुत्र है जिसमें से दूसरे नंबर का पुत्र नितेश कुमार 27 वर्ष भारतीय सेना में एयर फोर्स का जवान है वर्तमान समय में आसाम में तैनात हैं। इंद्रकुमार त्रिपाठी ने बताया कि उसके तीसरे नंबर के पुत्र हरिओम की 22 जून को शादी है जिसकी तैयारियों के लिए उसका पुत्र नितेश कुमार पिछली 27 मई को छुट्टी लेकर घर आया था और तैयारियों को पूरा करने में व्यस्त था घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी इसी बीच रविवार को उसका पुत्र नीतेश अपने मित्र अनुज कुमार निवासी बर्रा 2 कानपुर के साथ इटावा तक जाने की बात कहकर घर से निकला था देर शाम तक घर वापस नही आने पर काफी चिंता हुई फोन मिलाने का प्रयास किया गया लेकिन उसका मोबाइल स्विच बंद था।
जिसके कारण उसका संपर्क नहीं हो सका। इधर सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे पर खोजाफूल के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना निकल रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम व सिकंदरा पुलिस को दी सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह मौके पर पहुंची और अज्ञात युवक का शव हाईवे पर पड़े होने की जानकारी एडिशनल एसपी समेत फॉरेंसिक टीम को दी। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राजेश पांडे एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जांच के दौरान उसके जेब से निकले परिचय पत्र
आधार कार्ड व अन्य कागजात के आधार पर उसकी सेना नितेश कुमार पुत्र इंद्र कुमार त्रिपाठी के रूप में की गई जिसके बाद मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही एयर फोर्स जवान नितेश कुमार के घर शादी की खुशियां मातम में बदल गई और घर में कोहराम मच गया आनन-फानन में पिता इंद्रकुमार भाई हरिओम, रमन आदि घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक नितेश के शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे। वही मृतक एयर फोर्स जवान की मां भी विलख बिलख कर रोने लगी। इससे घटनास्थल पर कोहराम मच गया उधर फॉरेंसिक टीम ने
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ साक्ष्य संकलित किए। घटना में नितेश की मौत के मामले में मृतक के पिता इंद्र कुमार ने उसके साथी अनुज पर हत्या कर शव हाईवे पर फेंकने की आशंका व्यक्त कर आरोप लगाया है। एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजा फूल गांव के पास नेशनल हाईवे पर एयर फोर्स जवान का शव पड़ा मिला है फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है परिजनों के द्वारा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button