बिजनेस
Sensex 271 अंक टूटा, Nifty भी 15,800 अंक के नीचे आया; InudsInd Bank, RIL के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के
Stock Close Today BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 271 अंक या 0.51 फीसद टूटकर 52501.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 101.70 अंक या 0.64 प्रतिशत लुढ़ककर 15767.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
