अजय देवगन ने जारी किया ‘मैदान’ का पोस्टर
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म मैदान का पोस्टर रिलीज कर दिया है. अजय की ये फिल्म साल 20121 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में इस बार अजय एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन ने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर भी फैन्स के साथ साझा किया है. पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा है कि “मैदान” अब 2021 में दशहरा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरु होगी.
<
‘Maidaan’ now releases worldwide in theatres on Dussehra 2021. Shoot commences January 2021.#Maidaan2021 #Priyamani @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @ItsAmitTrivedi @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt pic.twitter.com/9KwxWP1vle
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 12, 2020
>
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
खास बात ये कि अजय देवगन की फिल्म मैदान एक साथ कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. हिंदी के साथ ही ये फिल्म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. अजय देवगन फिल्म ‘मैदान’ में सैय्यद अब्दुल रहीम का मुख्य किरदार निभा रहे हैं. सैय्यद अब्दुल रहीम 1950 से लेकर 1963 में अपनी मृत्यु तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे थे. फिल्म का निर्देशन “बधाई हो” से मशहूर हुए अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं. अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी इस फिल्म में मुख्य किरदा अदा करेंगे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.