जान्हवी कपूर ने मुंबई में खरीदा है बेहद महंगा घर, जानें कीमत और कितना आलीशान है
जान्हवी का करियर कुछ खास लंबा नहीं है लेकिन इतने कम सालों में ही जान्हवी ने करोड़ों का घर अपने नाम कर लिया है.

मुंबई,अमन यात्रा : साल 2020 में कई इंडियन सेलिब्रिटी ने अपने घर का एड्रेस चेंज किया. दरअसल बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपना नया घर खरीदा. इनमें बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने 100 करोड़ में जुहू में दो अपार्टमेंट खरीदे तो वहीं आलिया भट्ट ने बांद्रा में वास्तु पाली हिल 32 करोड़ में एक अपार्टमेंट खरीदा, वहीं आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में 9 करोड़ में एक घर खरीदा. इसी लिस्ट में गुंजन सक्सेना यानी जान्हवी कपूर भी शामिल है. बता दें कि कारगिल गर्ल एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी एक आलीशान घर खरीदा है. जान्हवी ने दिसंबर 2020 में 39 करोड़ रुपये खर्च करके घर खरीदा था. आइए एक नजर डालते हैं उनके घर की इनसाइड तस्वीरों पर
जान्हवी का करियर कुछ खास लंबा नहीं है लेकिन इतने कम सालों में ही जान्हवी ने करोड़ों का घर अपने नाम कर लिया है.
जान्हवी का नया घर जुहू विले पार्ले स्कीम में अराया भवन में स्थित है, जिसे सबसे लग्जरी रेजिडेंशियल लोकेलिटी माना जाता है.
जान्हवी कपूर ने 10 दिसंबर, 2020 को प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया था. 4,144 वर्ग फुट में फैले, फ्लैट बिल्डिंग की 15 वीं और 16 वीं मंजिल पर स्थित हैं.
खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने घर के लिए 78 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है.
खबरों के मुताबिक इस घर में 6 कारों की पार्किंग के लिए जगह है.
आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद ये एक्ट्रेस गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल में नज़र आईं. इस फिल्म में भी जाह्नवी को पसंद किया गया.
फिल्मों के अलावा जाह्नवी कपूर एंडोर्समेंट से कमाती हैं.
अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो जान्हवी जल्द ही दोस्ताना 2 और रुही आफजा में नज़र आने वाली हैं.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.