कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार
राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी।यह घटना मंगलवार शाम 4 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

- पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
राजपुर, कानपुर देहात – राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक बेटे ने पैसों के विवाद में अपनी माँ की निर्मम हत्या कर दी।यह घटना मंगलवार शाम 4 बजे हुई। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
मृतका फरजाना बेगम (60) के बेटे कयूम ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है।शिकायत के मुताबिक,कयूम ने पाँच दिन पहले एक नई ब्रेज़ा गाड़ी खरीदी थी।इसी बात को लेकर उसका भाई, अयुब अली, माँ से लगातार पैसों की मांग कर रहा था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे, जब फरजाना बेगम अपनी बेटी रुकसाना और बहू तवस्सुम के साथ घर में थीं, तो अयुब घर आया और माँ से पैसे मांगने लगा।
जब माँ ने पैसे देने से मना किया, तो अयुब ने आक्रोश में आकर एक लकड़ी की फंटी से उन पर हमला कर दिया।इस हमले में फरजाना बेगम के सिर,चेहरे और हाथों पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बहन रुकसाना और भाभी तवस्सुम ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो अयुब ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया।कयूम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई अयुब अली एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है और वह पहले भी एक मर्डर के केस में जेल जा चुका है।
पुलिस ने कयूम की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर लिया है और आरोपी अयुब अली की तलाश में जुट गई है।प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें गठित की गईं हैं।जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.