कानपुर देहात में बीमारी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी,पुलिस ने छानबीन शुरू की
कानपुर देहात में सोमवार को बीमारी से तंग आकर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के तिलौंची रेलवे स्टेशन के पास का है।गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव निवासी शैलेंद्र 26 वर्ष मजदूरी करता था।वह क्षय रोग से पीड़ित चल रहा था।जिससे वह काफी परेशान रहता था

पुखरायां। कानपुर देहात में सोमवार को बीमारी से तंग आकर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के तिलौंची रेलवे स्टेशन के पास का है।गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव निवासी शैलेंद्र 26 वर्ष मजदूरी करता था।वह क्षय रोग से पीड़ित चल रहा था।जिससे वह काफी परेशान रहता था।रविवार रात वह बिना किसी को बताए घर से चला गया था।
सोमवार की सुबह कानपुर झांसी रेलवे लाइन के तिलौंची रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर खंभा नंबर 1310/23 के पास उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला।ट्रैकमैन ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।स्टेशन मास्टर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद चौकी प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की मां ननकी बदहवास हो गई।थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक के बीमारी से तंग आकर ट्रेन से कटकर जान देने की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.