अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहाँ एडीएम प्रशासन गरिमा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

रसूलाबाद,अमन यात्रा । तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहाँ एडीएम प्रशासन गरिमा ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
शनिवार को रसूलाबाद तहसील सभागार में एडीएम गरिमा सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां आयोजन में एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के दिशा-निर्देश दिए। वही संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी सबसे अधिक राजस्व विभाग की शिकायतें लेकर पहुँचे। जहाँ अवैध कब्जों के मामले के शिकायती पत्र लिए फरियादी लाइन में लगे नजर आए। वहीं पछयन पुरवा गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने लेखपाल पर रुपए लेकर जमीन गलत तरीके से नापने का आरोप लगाया।
जहां पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए 546 गाटा संख्या में लेखपाल अंकित कुशवाहा के द्वारा पैसे लेकर गलत तरीके से लोगों को जमीन नाप कर विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगाया जहां पर उप जिला अधिकारी जीतेंद्र कटियार ने लेखपाल अंकित कुशवाहा को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। वही तहसीलदार राजकुमार चौधरी को संबंधित मामले में जांच पड़ताल करने के दिशा निर्देश दिए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरासिया,पुलिस उपाधीक्षक आशापाल सिंह ,एसडीएम जितेन्द्र कटियार ,तहसीलदार राजकुमार चौधरी ,नायब तहसीलदार मनोज रावत समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.