तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार दंपत्ति हुए घायल, पति की मौत
अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत कानपुर इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा साइकिल सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर कोतवाली के अंतर्गत कानपुर इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा साइकिल सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की है।वही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग दो कानपुर इटावा ओवरब्रिज के पास सोमवार शाम करीब चार बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते कोतवाली क्षेत्र के दस्तमपुर निवासी छोटेलाल पुत्र रमेश उम्र करीब 32 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की।वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।
पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने में सफलता हासिल की।तत्पश्चात यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया।कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश कराई जा रही है।अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.