केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन पदों हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान का भव्यतम शुभारंभ
विगत लगभग 20 वर्षां से कानपुर देहात के युवाओं को टाइपिंग, आशुलिपि (शॉर्टहैण्ड) एवं कम्प्यूटर का सफल प्रशिक्षण प्रदान कर केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न लिपिकीय पदों पर नियुक्तियों का स्वर्णिम इतिहास रचने वाले संस्थान - कौशल टाइपिंग एवं कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, सचान मार्केट, पुखरायां ने क्षेत्र के युवाओं को शासकीय पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न्यूनतम् शुल्क में सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से अपने सहयोगी संस्थान ज्योमित कम्प्यूटर्स (लेडी डॉक्टर विजय सचान वाली गली, निकट बरसाती पुलिया) के साथ मिलकर संस्थान के डायरेक्टर सत्यम कौशल के निर्देशन एवं अनुभवी शिक्षकों-प्रतीक सर, अरविन्द सर, अनिल सर, श्याम सर एवं जुनैद सर आदि के द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन एवं शिक्षण हेतु ज्योमित कॉम्प्टीशन क्लासेज (दीप रेडियो वाली गली, निकट बरसाती पुलिया) की स्थापना की है।

पुखरायां,अमन यात्रा : विगत लगभग 20 वर्षां से कानपुर देहात के युवाओं को टाइपिंग, आशुलिपि (शॉर्टहैण्ड) एवं कम्प्यूटर का सफल प्रशिक्षण प्रदान कर केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन विभिन्न लिपिकीय पदों पर नियुक्तियों का स्वर्णिम इतिहास रचने वाले संस्थान – कौशल टाइपिंग एवं कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट, सचान मार्केट, पुखरायां ने क्षेत्र के युवाओं को शासकीय पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी न्यूनतम् शुल्क में सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से अपने सहयोगी संस्थान ज्योमित कम्प्यूटर्स (लेडी डॉक्टर विजय सचान वाली गली, निकट बरसाती पुलिया) के साथ मिलकर संस्थान के डायरेक्टर सत्यम कौशल के निर्देशन एवं अनुभवी शिक्षकों-प्रतीक सर, अरविन्द सर, अनिल सर, श्याम सर एवं जुनैद सर आदि के द्वारा युवाओं के मार्गदर्शन एवं शिक्षण हेतु ज्योमित कॉम्प्टीशन क्लासेज (दीप रेडियो वाली गली, निकट बरसाती पुलिया) की स्थापना की है।

शिवदयाल कौशल (लाल जी), विजय सचान सर, मनोज कौशल, निखिल ओमर, उत्कर्ष सचान, सक्षम, आकाश, अभिनेष, किशन, कपिल, आदर्श, नवनीत, यश एवं उपरोक्त अनुभवी शिक्षकों की उपस्थिति में ज्योमित कॉम्प्टीशन क्लासेज का भव्य शुभारंभ हुआ। ज्योमित कॉम्प्टीशन क्लासेज के द्वारा युवाओं को अनुशासित रहते हुए शांत माहौल में बेहतरीन तैयारी की सुविधा प्रदान की जा रही है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.