कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में की गई।

Story Highlights
  • बच्चों,गर्भवती महिलाओं का करायें शत प्रतिशत टीकाकरणः जिलाधिकारी
  • जनपद में 10 अगस्त से 02 सितम्बर के मध्य चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, टीमें घर-घर जाकर लोगों को खिलायेंगी दवायें

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रट में की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व कर लिया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी, एनआरसी, वीएचएडी सत्र, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण, हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। उन्होंने शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पुरूष नसबन्दी, वीएचएनडी सत्र, टीकाकरण आदि में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर जोखिम पूर्ण प्रसव की पहचान कर समय से भर्ती कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एमओआईसी, सीडीपीओ आपस में समन्वय कर साप्ताहिक बैठक करें जिससे बच्चों से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन कराया जा सके। बैठक में तृतीय पक्ष, यूनीसेफ, डब्लूएचओ द्वारा किये गये सर्वे की भी समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया गया कि जनपद में 10 अगस्त से 2 सितम्बर तक फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। 01 से 05 अगस्त के मध्य टीमों का प्रशिक्षण कराया जायेगा, यह टीमें घर-घर जाकर लोगों का दवायें खिलायेंगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में नगरीय क्षेत्रों में एमसीसी, एनएसएस का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। शासन की मंशानुरूप कार्यक्रम का संचालन जनपद में किया जाये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 सुखलाल वर्मा, डीडीएजी रामबचन राम, बीएसए, जीएमडीआईसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी एमओआईसी व सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading