एसपी मूर्ति ने वृद्धाश्रम में मनाई शादी की सालगिरह
जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी शादी की सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी निवि मूर्ति के साथ रनियां स्थित एक वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के बीच समय बिताया।

- बुजुर्गों के साथ बैठकर किया भोजन, बांटे उपहार
- कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक का नेक कार्य
कानपुर देहात: जनपद के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी शादी की सालगिरह को बेहद खास अंदाज में मनाया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी निवि मूर्ति के साथ रनियां स्थित एक वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के बीच समय बिताया। बुजुर्गों के साथ भोजन किया और उन्हें उपहार भी दिए।
बुजुर्गों ने एसपी दंपति का स्वागत गर्मजोशी से किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि एसपी का यह कदम उनके लिए बहुत खास है और इससे उन्हें समाज से जुड़ा हुआ महसूस होता है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि उनका उद्देश्य ऐसे बुजुर्गों के जीवन में खुशियां लाना है जिन्हें उनके बच्चों ने छोड़ दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी ऐसे बुजुर्गों की सेवा करें और उनके जीवन को खुशहाल बनाएं। इस आयोजन में संस्था के राजेंद्र सिंह भदौरिया, इंस्पेक्टर रनियां मुकेश कुमार सोलंकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.