कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात में सोमवार को एक 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

पुखरायां।कानपुर देहात में सोमवार को एक 25 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के बरामदे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।सूचना मिलने पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के चंद्कुरा गांव का है।जानकारी के मुताबिक चंद्कुरा गांव निवासी दीपक की पत्नी पूजा उम्र 25 वर्ष घर पर अकेली रहती थी।जबकि दीपक करीब एक महीने से घर से बाहर था।सोमवार को लंबे समय से घर से कोई आवाज न आने पर पड़ोसी खुशबू को चिंता हुई और उन्होंने छत से देखा तो पूजा का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था।सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.