बुलेट मोटरसाइकिल व जेसीबी में जोरदार भिडंत, बुलेट सवार की इलाज के दौरान मौत
सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल व जेसीबी की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल एक मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुलेट मोटरसाइकिल व जेसीबी की आपस में हुई जोरदार भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल एक मोटरसाइकिल सवार युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।घटना से आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को पोस्टमार्टम उपरांत जेसीबी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक का शव औरैया कानपुर हाईवे पर रख यातायात जाम कर प्रदर्शन किया।सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक डेरापुर ने परिजनों को किसी प्रकार समझा बुझा कर मामला शांत कराया।तत्पश्चात परिजन मृतक के शव को लेकर झींझक मंगलपुर रवाना हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक बुलेट मोटरसाइकिल की जेसीबी से जबरदस्त भिडंत हो गई।जिसके चलते मंगलपुर थाना क्षेत्र के नहोबा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह व झींझक कस्बा निवासी अंकित पाल पुत्र सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।शनिवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अंकित पाल उपरोक्त की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
घटना से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम उपरांत जेसीबी चालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर नीलम पाल के नेतृत्व में औरैया कानपुर हाईवे पर डुबकी गांव के सामने मृतक का शव सड़क पर रख यातायात जाम कर दिया।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक डेरापुर अनिल कुमार पुलिस बल संग मौके पर पहुंचे तथा यथास्थित को देखकर बड़ी सूझबूझ से परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
तत्पश्चात यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया।वहीं जेसीबी चालक के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन मिलने के पश्चात परिजन मृतक के शव को लेकर झींझक रवाना हो गए।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा बुझा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.