भोगनीपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 73 में से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
भोगनीपुर तहसील के सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. जीतेंद्र कटियार ने जनता की समस्याएं सुनीं।

- उपजिलाधिकारी डॉ. जीतेंद्र कटियार ने जनता की समस्याएं सुनीं।
कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सभागार में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. जीतेंद्र कटियार ने जनता की समस्याएं सुनीं।
दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 73 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व, विद्युत और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं। इनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे सभी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिकायतों का फीडबैक लिया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार डॉ. प्रिया सिंह, नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश, खंड विकास अधिकारी मलासा संजू सिंह, एडीओ पंचायत मलासा आदित्य शुक्ला, एडीओ पंचायत अमरौधा रामप्रकाश पाठक, एसडीओ आर के वर्मा, एडीओ आईएसबी बलवीर प्रजापति, चकबंदी अधिकारी सीबी सिंह, ई ओ अजय कुमार, थाना प्रभारी मूसानगर शिवनारायन सिंह और एस आई बरौर सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.