कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत 75 मॉडल शॉप का होगा निर्माण 

राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्यान्न भण्डारण हेतु माडल शॉप का निर्माण मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने थे। जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कुल 75 माडल शॉप का निर्मार्ण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के कुशल निर्देशन में उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश के द्वारा कुल लक्ष्य के सापेक्ष 36 माडल शॉप का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

Story Highlights
  • कोटाधारकों को राशन लेने में नहीं होगी परेशानी 
  • मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश 26 जनवरी 2024 को नवनिर्मित 20 मॉडल शॉप का करेंगे उद्घाटन

कानपुर देहात। राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्यान्न भण्डारण हेतु माडल शॉप का निर्माण मनरेगा योजनान्तर्गत कराये जाने थे। जनपद कानपुर देहात में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत कुल 75 माडल शॉप का निर्मार्ण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के कुशल निर्देशन में उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश के द्वारा कुल लक्ष्य के सापेक्ष 36 माडल शॉप का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है, जिसमें 1.80 करोड के 20 माडल शॉप का निर्माण कार्य पूर्ण है, जिसका उद्घाटन  मुख्यमंत्री जी के द्वारा 26 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

विकास खण्ड सन्दलपुर 02, मलासा 01, राजपुर 05 डेरापुर 02. अकबरपुर 02, रसूलाबाद 02, झींझक 03, अमरौघा 01, मैथा 02 का उद्घाटन किया जायेगा। माडल शॉप पूर्ण हो जाने से राशन कार्ड के लाभार्थियों को राशन लेने में होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी। माडल शॉप ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि पर बनाया जा रहा है जिससे कि कोटेदारों के परिवर्तन की स्थिति में राशन की दुकान यथावत बनी रहे। माडल साप का उपयोग कामन सर्विस सेण्टर (CSC) के रूप में भी किया जाएगा।

कोटेदार के खाद्यान के ट्रक आदि भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके इस हेतु इन मॉडल शॉप को पक्की रोड के किनारे पर बनाया जा रहा है, जिससे खाद्यान उतारने में तो सुगमता होगी ही साथ ही कोटेदार के ऊपर पड़ने वाला अतिरिक्त व्यय से भी कोटेदार को निजात मिलेगी। मॉडल शॉप के माध्यम से कार्ड धारक अपना राशन ले सकेंगे, कोटेदार के निलंबन, बदले जाने की दशा में राशन वितरण पर प्रभाव नहीं पड़ेगा अथवा जनता को भी सुगमता होगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button