औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

महिला सशक्तिकरण का रास्ता शिक्षा से निकलता है : प्रभारी मंत्री

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण/मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा गेल में प्रधान सम्मेलन, महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर किया गया।

Story Highlights
  • महिलाओं को खुद से जुड़े फैसले लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए : प्रभारी मंत्री
औरैया,अमन यात्रा ।  मा0 जनपद प्रभारी मंत्री/संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण/मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी द्वारा गेल में प्रधान सम्मेलन, महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पण कर किया गया।
मा0 मंत्री जी ने अपने उदबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब ही यही है कि महिलाएं अपने व्यक्तित्व को इतना विशाल कर लें कि लोग उन्हें उनके पति या बेटों के नाम से जानने की बजाए उनके खुद के नाम और काम से जानें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण का रास्ता शिक्षा से निकलता है। महिलाओं को अधिक से अधिक गुणात्मक एवं रोजगारपरक शिक्षा हासिल करके समाज में अपना मनचाहा मुकाम हासिल करना चाहिए। हमें समाज में ही नहीं, बल्कि परिवार के भीतर भी महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव को रोकना होगा। महिलाओं को खुद से जुड़े फैसले लेने की स्वतंत्रता होनी चाहिए – सही मायने में हम तभी नारी सशक्तिकरण को सार्थक कर सकते हैं। नारी सशक्तिकरण में आर्थिक स्वतंत्रता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा महिलाओं के लिए अनेकों योजनाए चलाई जा रही है। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक थाने में महिला हैल्प डैक्स की स्थापना की गई है। अपराध नियन्त्रण के लिए महिलों को 1090 की हैल्प लाइन सुविधा दी जा रही है। महिलाओं के लिए जनपद में महिला थाना स्थापित है, जिसमें जाकर वह अपनी समस्याओं का निवारण करा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाएं बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य करती हैं एवं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली महिलाएं हमारे देश की शोभा बन रही है।
कार्यक्रम में जयपुरिया स्कूल व पीबीआरपी स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार व उनके रोकथाम को लेकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने का कार्य किया गया। साथ ही पुलिस विभाग की महिला कर्मियों द्वारा नारी शक्ति के स्वरूप को जागृत करने के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा प्रचारित की गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य आखिरी पायदान पर प्रधान के द्वारा ही चलाया जाता है। मिशन शक्ति के रूप में किसी भी महिला के साथ यदि कोई घटना होती है तो उसे जल्द से जल्द न्याय दिलाए जाने का कार्य कराया जाए। नारी शक्ति को स्वावलंबन बनाने के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
मिशन शक्ति के कार्यक्रम से रुखसत करने के पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी ने नारायणपुर में श्री योगेंद्र कैथवार जी के यहां पर भोजन किया, भोजन के समय उनके साथ सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राम मिश्रा जी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने भोजन किया। भोजन के पश्चात उन्होंने श्री कैथवार जी के परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत किया तथा वहां पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को उन्होंने सुना तथा उनके निस्तारण का आश्वासन भी दिया। इसके बाद माननीय मंत्री जी द्वारा तुर्कीपुर में स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई तथा वहां पर जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा माननीय मंत्री जी का सम्मान किया गया।
 इसके पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने 100 शैय्या अस्पताल, चिचोली का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण में मरीजों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। एनआरसी वार्ड में निरीक्षण के दौरान वहां पर व्यवस्थित तरीके से चल रहे कार्य को देखकर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया। इसके पश्चात अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का प्रभारी मंत्री जी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वहां पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए के मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने ककोर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान 10 बच्चों को टेबलेट भी वितरण किए गए। बैठक के दौरान जिला चिकित्साधिकारी द्वारा ब्लड बैंक के संबंध में प्रभारी मंत्री जी को जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने जनपद में जल्द से जल्द ब्लड बैंक को सुचारू रूप से चलाने के लिए आगामी प्रक्रिया करने के निर्देश दिए। बैठक में माननीय मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अपने शिक्षकों को निर्देशित करें कि वह विद्यालय में आने वाले बच्चों के माता-पिता से मिले और उन्हें विद्यालय में नियमित रूप से बच्चों को भेजने के लिए जागरूक करें।
इस अवसर पर सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा श्रीराम मिश्रा, जिलाधिकारी श्री प्रकाश चंद श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी राजस्व श्रीमती रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अब्दुल वासित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी व जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button