उत्तरप्रदेशऔरैयाफ्रेश न्यूज

जानलेवा हमला के तीन अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार

पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03 अप्रैल 2023 को थाना फफूंँद क्षेत्र के अर्न्तगत सार्थक तिवारी की महिला मित्र से शेखर शुक्ला की बातचीत होने के शक मे विवाद होने पर दोनो ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी, फिर सार्थक तिवारी दिल्ली से 03 अप्रैल 2023 की सुबह अपने गाँव आया और अपने दोस्त गोपाल अवस्थी की मो0सा0 यूपी  79 जेड 4840 से माखनपुर निवासी रजनीश उर्फ बाबू के घर जाकर सडक पर शेखर तिवारी का काम तमाम करने की योजना बनायी गयी और रजनीश से तमन्चा व कारतूस लेकर गोपाल अवस्थी व सार्थक तिवारी जैतपुर मन्दिर गये जहाँ पर शेखर शुक्ला पूजा करने आता था।

Story Highlights
  • पुलिस टीम ने तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल की बरामद
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान घटना का किया खुलासा

विकास सक्सेना, औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 03 अप्रैल 2023 को थाना फफूंँद क्षेत्र के अर्न्तगत सार्थक तिवारी की महिला मित्र से शेखर शुक्ला की बातचीत होने के शक मे विवाद होने पर दोनो ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी, फिर सार्थक तिवारी दिल्ली से 03 अप्रैल 2023 की सुबह अपने गाँव आया और अपने दोस्त गोपाल अवस्थी की मो0सा0 यूपी  79 जेड 4840 से माखनपुर निवासी रजनीश उर्फ बाबू के घर जाकर सडक पर शेखर तिवारी का काम तमाम करने की योजना बनायी गयी और रजनीश से तमन्चा व कारतूस लेकर गोपाल अवस्थी व सार्थक तिवारी जैतपुर मन्दिर गये जहाँ पर शेखर शुक्ला पूजा करने आता था। वहाँ नही मिलने पर पता किया तो उन्हे पता चला शेखर शुक्ला अपने साथियो के साथ घर से आ रहा है, तो राकेश शुक्ला के समर के पास शेखर शुक्ला को रोककर  सार्थक तिवारी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की नियत से गोली चला दी।

  ये भी पढ़े-    माध्यमिक शिक्षा परिषद की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं अकबरपुर केंद्र पर संपन्न होंगी

मुख्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि जिसके संबन्ध में थाना फफूंद में जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देने व गाली-गलौज के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वांछित अभियुक्तगण सार्थक तिवारी पुत्र अनिल तिवारी नि0मु0 तिवारियान थाना फफूँद जनपद औरैया, गोपाल अवस्थी पुत्र बडे उर्फ राजेश अवस्थी नि0मु0 तिवारियान थाना फफूंद जनपद औरैया, रजनीश उर्फ बाबू पुत्र उदल सिंह नि0 माखनपुर थाना फफूंद जनपद औरैया की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी फफूंँद पंकज मिश्रा व एसओजी टीम औरैया व पुलिस टीम थाना फफूंद द्वारा सयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त अभियुक्त जुआ पुल मजार के पास खड़े है। जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। मुखविर की इस सूचना पर थाना फफूंद पुलिस टीम व एसओजी टीम औरैया द्वारा सयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर एक बारगी दबिस देकर आवश्यक बल प्रयोग कर  वांछित उपरोक्त अभियुक्तगणों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे है, तथा कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साईकिल नं0 यूपी 79 जेड 4840  एक अदद तमन्चा 315 वोर व एक खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस(अभियुक्त सार्थक तिवारी) तथा एक अदद तमन्चा 12 वोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (अभियुक्त रजनीश उर्फ बाबू) के पास से बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े-  माता अन्नपूर्णा का प्रथम स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जिसके संबन्ध में आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जबकि अभियुक्त आफताब पुत्र सलीम निवासी कटरा मनेपुर थाना फफूंँद जनपद औरैया फरार है। गिरफ्तार करने वाली प्रथम टीम एसओजी औरैया एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रवीन कुमार,आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी ललित पटेल, आरक्षी सर्वेश, आरक्षी सुभाष, आरक्षी आकाश, आरक्षी विजय कान्त व आरक्षी ओमजी पाण्डेय, द्वितीय टीम थाना फफूंद थानाध्यक्ष फफूंँद पंकज मिश्रा, उ0नि0 प्रमोद सागर, हे0का0 अजय गुप्ता, हे0का0 अखिलेश कुमार, का0  शिव कुमार, का0 कपिल  कुमार आदि शामिल रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button