सीएसजेएमयू में ई-रिक्शा की कर सकेंगे स्टूडेंट्स सवारी
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अब स्टूडेंट्स के लिए ई-रिक्शा की सवारी कैंपस के भीतर भी उपलब्ध रहेगी। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मेन गेट से लेकर अपने-अपने विभागों में ई-रिक्शा से जा सकेंगे।

- कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने भी किया ई-रिक्शा का सफर
कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में अब स्टूडेंट्स के लिए ई-रिक्शा की सवारी कैंपस के भीतर भी उपलब्ध रहेगी। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मेन गेट से लेकर अपने-अपने विभागों में ई-रिक्शा से जा सकेंगे। मंगलवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने ई-रिक्शा संचालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़े- नरेंद्र दामोदर दास मोदी के विकास मॉडल का देशवासियों पर प्रभाव पड़ा : मानवेंद्र सिंह
सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुए एक कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलीटी (सीएसआर) के तहत विश्वविद्यालय को ई-रिक्शा प्रदान किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम रीजनल हेड कानपुर संजीव कुमार ने कुलपति को इसकी चाबी सौंपी। प्रो पाठक ने इस मौके पर खुद भी ई-रिक्शा की सवारी की।
ये भी पढ़े- समाजसेवी महिला ने स्कूली बच्चों को स्टेशनरी फल और बिस्किट वितरित किए
कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव के साथ उन्होने ई-रिक्शा में सफर करते हुए कहा कि यह सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी। जो स्टूडेंट्स ई-रिक्शा से कैंपस विजिट करना चाहते हैं वह इसे मेन गेट से बुक कर सकते हैं। आने वाले समय में हम जल्द ही कैंपस में साइकल और बैट्री चलित वाहन के लिए बेहतर संसाधन और माहौल उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील हैं। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कल्यानपुर ब्रांच के मैनेजर विनय कुमार, सम्पत्ति अधिकारी डॉ प्रवीन भाई पटेल, डॉ अजय यादव आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.