उत्तरप्रदेश
मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में गिरी कार, महोबा के छह बरातियों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
मंगलवार रात वहीं पर कार बैक करते समय कुएं में गिरने से छह बरातियों की दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर में महराजपुर थानाक्षेत्र के दीवान जी का पुरवा निवासी लटोरा अहिरवार के यहां महोबा जिला के स्वासामाफ से लखन अहिरवार के लड़के की बरात गई थी।

महाेबा,अमन यात्रा । एक ऐसा घर जहां कुछ देर पहले तक शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं, तैयारियां चल रही थीं और निरंतर लोगों का आना जाना लगा हुआ था। अचानक उस घर की खुशियां मातम में बदल गईं। जहां खुशी से कुछ देर पहले तक लोग झूम रहे थे वहां अब ये स्थिति है कि लोगों के आंसू नहीं रुक रहे। अपनों की असामयिक मौत पर घर की दीवारें लोगों के करुण क्रदंन की गवाही दे रही हैं।