कैबिनेट मंत्री राकेश ने कृषको की आय में सकारात्मक वृद्धि हेतु जनपद के उत्पाद ‘गुड़ के पेठे‘ का शुभारंभ किया
कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राकेश सचान ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौर में संचालित रघुवंश एग्रोटैक फार्मर प्रड्यूसर कम्पनी लिमिटेड में ‘गुड़ के पेठे‘ के हो रहे उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु फैक्ट्री में हो रहे वृहद स्तर पर उत्पादन का शुभारंभ किया।

- देहाती बुकुनू को मिली ऐमाजॉन पर नई पहचान
- जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के नवीन प्रयास के अन्तर्गत स्वास्थ्य वर्धक ‘‘गुड के पेठे‘‘ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास अन्तर्गत जनपद में वृहद स्तर पर उत्पादित होने वाले कुम्हडे को अन्य जनपदों में निर्यात न करते हुए, जनपद के कृषकों के आर्थिक स्तर दिलाया जाए बढ़ावा।
अमन यात्रा, पुखरायां। कैबिनेट मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राकेश सचान ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौर में संचालित रघुवंश एग्रोटैक फार्मर प्रड्यूसर कम्पनी लिमिटेड में ‘गुड़ के पेठे‘ के हो रहे उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु फैक्ट्री में हो रहे वृहद स्तर पर उत्पादन का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय के नवीन प्रयास के अन्तर्गत स्वास्थ्य वर्धक ‘‘गुड के पेठे‘‘ को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास अन्तर्गत जनपद में वृहद स्तर पर उत्पादित होने वाले कुम्हडे को अन्य जनपदों में निर्यात न करते हुए, जनपद के कृषकों के आर्थिक स्तर को बढ़ावा देने हेतु एवं सफेद चीनी से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुर्प्रभाव से सभी को उभारने हेतु नवीन प्रयास के अन्तर्गत स्वास्थ्यवर्धक गुड़ के पेठे को एमेजोन व अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से वैश्विक स्तर पर प्रचार प्रसार कर उत्पाद को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि हमारी फैक्ट्री में आईसीडीएस व बेसिक शिक्षा के सम्मलित प्रयासों से अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से निजात दिलाने हेतु मोटेदाने के अनाज को बिस्कुट, दलिया, शहद आदि महत्वपूर्ण पैकेट तैयार कर मुहैया करायें गये है.
उन्होंने फैक्ट्री के अन्दर गुणवत्तायुक्त गुड़ के पेठे को बनने की प्रक्रिया को समझा व गुड़ के पेठे को स्वयं चखकर स्वाद लिया व सराहना की। उन्होंने इसके उपरान्त पीपीटी के माध्यम से इसकी गुणवत्ता व इससे आमजन को होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी जाना। उन्होंने देहाती ब्राण्ड के अन्तर्गत उत्पादित बुकुनू आदि को बटन दबाकर ऐमाजॅान पर बेचे जाने का शुभारंभ किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.