
चकिया: वाह इस तरह की जाती है गरीबों की सेवा, युवा समाजसेवी ने कर दिया कमाल, सेक्टर नंबर 3 में तकरीबन दो हजार गरीब, असहायों में वितरण किया कंबल, स्वेटर, जूता, टोपी…. क्षेत्र के वर्तमान दिग्गज प्रतिनिधियों को छोड़ा पीछे
चकिया, चंदौली। इस कपकपाती ठंड से हर कोई विवश दिख रहा है। हाड़कपा देने वाली इस ठंड में गरीब, बेसहारों का मदद करना मानव भगवान के रूप में उनके लिए साबित हो रहा है। शीतलहर को बढ़ते देख युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह सेक्टर नंबर 3 के तकरीबन दो हजार गरीब, बेसहारों में घर-घर जाकर कंबल, स्वेटर, जूता, टोपी आदि का वितरण नि:शुल्क किया। युवा समाजसेवी ने गरीब, बेसहारों का मदद कर वर्तमान के दिग्गज प्रतिनिधियों को अपने पीछे छोड़ दिया।
स्थानीय विकास खंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह ने सेक्टर नंबर 3 के गरीब, बेसहारों में घर-घर जाकर तकरीबन दो हजार लोगों को कंबल, स्वेटर, टोपी, जूता आदि का वितरण किया। गरीब, बेसहारों ने गर्म कपड़ा पाकर काफी राहत महसूस करते हुए युवा समाजसेवी को भगवान के रूप में माना। युवा समाजसेवी द्वारा यह नेक कार्य प्रतिवर्ष जनवरी माह में हजारों गरीबों में गर्म कपड़ा बाटकर किया जाता है। युवा समाजसेवी ने यह कार्य करते हुए वर्तमान के दिग्गज प्रतिनिधियों को आइना दिखाते हुए अपने पीछे छोड़ दिया।
वही युवा समाजसेवी राम सिंहासन सिंह ने कंबल वितरण के दौरान कहा कि इस गलनभरी ठंड में गरीबों का सहारा वर्तमान के दिग्गज प्रतिनिधि न बनकर बल्कि अपने आप को गर्म करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन गरीबों का उपयोग केवल स्थानीय नेता वोटो के लिए करते हैं। इसके बाद इनका कोई सहारा किसी भी मुसीबत में बनने वाला नहीं है। कहा कि मेरे द्वारा प्रतिवर्ष हजारों गरीबों में गर्म कपड़ा का वितरण किया जाता है। जिससे ठंड के मौसम में गरीब गर्म कपड़ा पाकर अपने आपको गर्म महसूस करते हुए भगवान के रूप में देखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों का सेवा ही इस धरती पर एक सच्ची सेवा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.