जिलाधिकारी नेहा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना
मा0 राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से सी0एस0सी0 एवं वी0एल0ई0 द्वारा बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा। मा0 राज्य मंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से सी0एस0सी0 एवं वी0एल0ई0 द्वारा बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली माती मुख्यालय से होते हुए नबीपुर, जैनपुर, बारा जोड, शहजादपुर, अकबरपुर, माती तथा पुनः मुख्यालय में रैली समापन किया गया। इस रैली के माध्यम से जनमानस को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा के नियमों को जनमानस को जानकारी दे, सभी बाइक सवार हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें, इससे जीवन की सुरक्षा एवं धूल मिट्टी आदि से भी बचाव होता है, उन्होंने कहा कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, ईडीएम तेजस्वी, सीएचसी प्रभारी अमित सिंह, मनीष श्रीवास्तव, अमित कुमार, सचिन पुरवार, रामचन्द्र राजपूत, संदीप भदौरिया, अंकित शुक्ला, सुरेन्द्र प्रताप, मो0 तालिब, उदय प्रताप सिंह , बलराम कुमार, सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.