कानपुर देहात

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लक्ष्य निर्धारित, 31 जनवरी तक करे शत प्रतिशत प्राप्ति: सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने उक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु विकास खण्ड अधिकारी अकबरपुर, सरवनखेडा, डेरापुर, मैथा, रसूलाबाद, झींझक, मलासा, अमरौधा, सन्दलपुर, राजपुर को लक्ष्य प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत 600-600 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां, झींझक को 600-600 दिया गया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : वर्तमान में असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों घरेलू, कामगार, स्ट्रीट वेडर, मिड-डे मील वर्कर, बोझा ढ़ोने वाले, ईट भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीड़ी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, निर्माण, जरदोजी श्रमिक, रोजगार श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, रसोइया, आशाबहू, आंगनबाडी कार्यकत्री, पीआरडी जवान आदि हेतु प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (पी.एम.-एस.वाई.एम.) के संचालित है जिसमें 18 से 40 वर्ष के मध्य वाले असंगठित कर्मकारो का पंजीयन जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जाना है जिसके लिए शासन के जनपद हेतु लक्ष्य के अन्तर्गत 22500 निर्धारित किया गया है। जिसमें 10451 का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है।

 

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने उक्त लक्ष्य प्राप्ति हेतु विकास खण्ड अधिकारी अकबरपुर, सरवनखेडा, डेरापुर, मैथा, रसूलाबाद, झींझक, मलासा, अमरौधा, सन्दलपुर, राजपुर को लक्ष्य प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत 600-600 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां, झींझक को 600-600 दिया गया है। नगर पंचायत अकबरपुर, शिवली, डेरापुर, सिकन्दरा, अमरौधा, रूरा को 200-200 का लक्ष्य दिया गया है। अधिशाषी अभियनता विद्युत को 500, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 250, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 400, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 100, उपायुक्त उद्योग को 300, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को 200, लोक निर्माण विभाग खण्ड-1 व -2 को 300-300 का दिया गया।

इसी प्रकार सिंचाई विभाग को 200, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जल निगम, जिला परिषद को 200-200, नलकूप, डूडा, लघु सिंचाई, मण्डी परिषद, राजकीय निर्माण निगम, सीएनडीएसयू 5, सीएनडीएसयू 11 पैक्स पेड, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 को 100-100 का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त पंजीयन का लक्ष्य प्रत्येक दशा में 31 जनवरी 2021 तक शत् प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चत करे एवं प्रगति आख्या श्रम प्रवर्तन अधिकारी के माध्यम से अवगत भी करायें। उन्होंने जिला समन्वयक जन सुविधा केन्द्र को निर्देशित किया है कि प्रत्येक जन सुविधा केन्द्र पर  उक्त पंजीयन संबंधी बैनर लगाकर पर्याप्त प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराना सुनिश्चित करे तथा शिविर पर उपस्थित संचालक का नाम व मोबाइल नम्बर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त विकास खण्डों एवं समस्त नगर पालिका, नगर पंचायतों से सम्पर्क कर प्रत्येक सप्ताह की प्रगति से अवगत भी करायें।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button