कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अंग्रेजी भाषा के शिक्षण में फ्लैश कार्ड चार्ट एवं गतिविधि कैलेंडर का करें प्रयोग : डायट प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान एवं एसआरजी अनन्त त्रिवेदी द्वारा प्रतिभागी शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया।

पुखरायां : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां कानपुर देहात में अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के तृतीय बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ । प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डायट प्राचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान एवं एसआरजी अनन्त त्रिवेदी द्वारा प्रतिभागी शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। प्राचार्य ने कहा कि अंग्रेजी भाषा के शिक्षण में फ्लैश कार्ड चार्ट एवं गतिविधि कैलेंडर का प्रयोग करें। संपर्क फाउंडेशन के समन्वय से चल रहे प्रशिक्षण में कहानियों, कविताओं, गतिविधियों, फ्लैशकार्ड, चार्ट गतिविधि कैलेंडर, रबड़ के लेटर आदि के प्रयोग से संदर्भ दाताओं के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान गया ।

प्रशिक्षण प्रभारी डायट प्रवक्ता डॉ मोनिका गुप्ता के द्वारा कहा गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की अंग्रेजी क्षमता में बढ़ोतरी करना है । इस अवसर पर संदर्भदाता संजय भार्गव द्वारा निपुण भारत एफएलएन से संपर्क किट को जोड़ते हुए विद्यालयों में छात्रों के मध्य उसके क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किए गए । इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अरूण कुमार, श्रीमती रिचा शुक्ला प्रतिभागी कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री अग्नीश कुमार रामेंद्र सिंह रजनीश प्रजापति नईम अहमद आदि उपस्थित रहे l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.