उत्तरप्रदेश
आगरा से दिल्ली जा रहे दारोगा की यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में मौत, दूसरा घायल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब पुलिसकर्मियों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

डिवाइडर से टकराकर पलट गई कार
मथुरा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि ये हादसा मथुरा से करीब 50 किलोमीटर दूर नौहझील क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हुआ, जब आगरा के फतेहाबाद थाने के उप निरीक्षक रॉबिन सिंह और जितेंद्र गौतम कार में दिल्ली जा रहे थे. चंद्र ने बताया कि दोनों उपनिरीक्षकों को धोखाधड़ी के मामले में जांच करनी थी और इसलिए एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
मथुरा के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि ये हादसा मथुरा से करीब 50 किलोमीटर दूर नौहझील क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हुआ, जब आगरा के फतेहाबाद थाने के उप निरीक्षक रॉबिन सिंह और जितेंद्र गौतम कार में दिल्ली जा रहे थे. चंद्र ने बताया कि दोनों उपनिरीक्षकों को धोखाधड़ी के मामले में जांच करनी थी और इसलिए एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
एक पुलिसकर्मी की हुई मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, लेकिन इस बीच उप निरीक्षक रॉबिन सिंह की मौत हो गई जबकि जितेंद्र गौतम का इलाज जारी है. चंद्र ने बताया कि रॉबिन सिंह मूलरूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.